चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई बाइक चोरी की वारदात
संवाददाता – आनंद कुमार
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के व्यस्त बजरंग नगर बाजार में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, खोवा व्यापारी रामजन्म यादव, निवासी मठ सरैया गांव, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर, रविवार को बाजार में खोवा सप्लाई करने पहुंचे थे।
बताया जाता है कि व्यापारी ने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (नं. UP 62 CF 5631) एक बंद दुकान के सामने खड़ी कर दी थी और पास ही स्थित मिठाई दुकानदार गोपी मौर्य को खोवा देने चले गए। कुछ ही देर बाद लौटे तो देखा कि बाइक गायब थी।
घटना स्थल बजरंग नगर पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पीड़ित व्यापारी ने काफी देर तक आसपास तलाश की, लेकिन जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो चंदवक थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में आए दिन छोटे-मोटे चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
