संसार में कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं – शांतनु महाराज

Share

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनाकर श्रोताओं हुये भावविभोर

साड़ी संसार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा स्थान वरदान हॉस्पिटल में ज्ञान यज्ञ का चौथे दिन कि अमृतमयी कथा

जौनुपर। शाहगंज साड़ी संसार द्वारा आयोजित वरदान हॉस्पिटल पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया हैं। जिसमें कथा के चौथे दिन कथा में प्रयागराज से पधारे परमपूज्य शांतनु महाराज ने पर अपने मुखारविंद से ऋषभ चरित्र, भारत चरित्र, अजामिल उद्धार, श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण अवतार की अमृतमयी वर्षा किया। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं आयोजकों ने जम कर खिलौने उपहार आदि लुटाया। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। भागवत कथा में महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म उत्सव को सोहर के साथ चौथे दिन की कथा सम्पन्न की। कथा का संचालन शुभम् और वीरेंद्र वीरू ने सयुक्त रूप से किया। इस श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन में मुख्य जजमान श्रीमती कलावती सिंह के साथ ही जजमान अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, लाल बहादुर सिंह, चंद्र शेखर सिंह, अजीत सिंह, डॉक्टर वरुण सिंह, शशांक सिंह “शम्मी” आनंद मोहन सिंह, शिवम् सिंह, प्रथम सिंह, आयुष सिंह, यश वीर प्रताप सिंह के साथ ही कुंवर वीरेंद्र सिंह (पूर्व एम एल सी), सुरेंद्र सिंह पूर्व (विधायक), शशि प्रकाश सिंह, डॉ.वेद प्रकाश सिंह उर्फ राजू भईया, इंद्र देव यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख) जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, दीपक सिंह, पंकज जयसवाल पत्रकार, देवेंद्र साहू उर्फ़ शेखर साहू, नीरज मिश्रा, वैदेही सखी शक्ति समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा, गौरव कुमार, रचित चौरसिया, बंटी सिंह सहित परिवार, नगर, ग्रामीण की मातृ शक्ति व बहनों सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!