शराब के नशे में विवाद करने तथा डायल- 112 को बार-बार गलत सूचना देने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

Share

थाना जफराबाद पुलिस ने शराब पीकर शराब के नशे में डायल- 112 पर गलत सूचना देने वाले 06 व्यक्तियों , जमीनी विवाद मे 04 व्यक्तियों तथा मु0अ0सं-127/24 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में किया गया चालान

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक “नगर” के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में उ0नि0 पवन कुमार सिंह, उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव मय हमराह कर्मचारीगण हे0का0 रामशब्द यादव हे0का0 धनश्याम सिंह, हे0का0 अवधेश यादव, हे0का0 संजय कुमार, का0 अभिषेक यादव, का0 भूपेश कुमार द्वारा अपने-अपनें क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान गिरफ्तारी क्रमशः-
1 ग्राम – राजेपर मतुला में पैतृक सम्पत्ति के बटवाँरे के विवाद को लेकर कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
2.ग्राम – जगदीशपुर में शराब के नशे में विवाद करने तथा बार-बार गलत सूचना डायल- 112 को देने के सम्बन्ध में 06 अभियुक्त आपस मे वाद विवाद करते हुए मरने व मारने पर उतारू हो रहे थे उभय पक्षो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को तैयार नही हुए कोई अन्य विकल्प न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु अभियुक्तगणों/अभियुक्ताओं उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा- 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया।
3.तत्पश्चात मु0अ0स0- 127/24 धारा- 115(2)/352/315(2) बीएनएस के आरोपी गुड्डू शर्मा उपरोक्त अभियोग उपरोक्त के वादी मुकदमा साहबलाल मौर्या पुत्र बुद्धुराम मौर्या नि0- कजगाँव थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर मुकदमा लिखाने की बात को लेकर वाद विवाद करते हुए मरने व मारने पर उतारू हो रहे थे उभय पक्षो को काफी समझाने वुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को तैयार नही हुए कोई अन्य विकलप न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु अभियुक्तगणों/अभियुक्ताओं उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा- 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया।

जिनका विवरण निम्नवत है —
1.श्रीपत यादव पुत्र स्व0 तेरस यादव नि0 – राजेपुर मतुला थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 58 वर्ष!
2.रामपति यादव पुत्र स्व0 तेरस यादव नि0- राजेपुर मतुला थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 56 वर्ष!
3.लालबहादुर यादव पुत्र स्व0 तेरस यादव नि0- राजेपुर मतुला थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष।
4.विजय बहादुर यादव पुत्र स्व0 तेरस यादव नि0- राजेपुर मतुला थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 54 वर्ष “जमीन विवाद”
5.कृष्णा सिंह पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद नि0 – जगदीशपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष!
6.आशीष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नि0- थाना जफराबाद जौनपुर नि0- जगदीशपुर थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
7.सन्तोष सिंह उर्फ धीरू पुत्र स्व0 रमेश सिंह नि0- जगदीशपुर थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष तथा
8- करन प्रताप सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0- जगदीशपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष!
9- हर्ष सिंह पुत्र सुशील कुमार नि0- जगदीशपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष
10.सूरज सिंह पुत्र संजय सिंह नि0- जगदीशपुर थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष “डायल 112 पर गलत सूचना”
11.गुड्डू शर्मा पुत्र शोभनाथ शर्मा नि0- कजगाँव थाना- जफराबाद जनपद- जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0पवन कुमार सिंह, श्रीप्रकाश यादव, हे0का0 अवधेश कुमार, हे0का0 संजय कुमार यादव, का0 अभिषेक यादव, का0 भूपेश कुमार, हो0गा0 रामचन्द्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!