जौनपुर। थाना केराकत पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली केराकत के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान आशीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी कन्हौली थाना केराकत, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर थाना केराकत पर मु.अ.सं. 306/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आपराधिक इतिहास:
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उस पर पूर्व में
मु.अ.सं. 86/2023 धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि, थाना केराकत,
के तहत भी मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक रोहित राज यादव, थाना केराकत
कांस्टेबल अंगद कुमार, थाना केराकत
कांस्टेबल आशीष यादव, थाना केराकत जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
