जौनपुर। निगोह बरसठी क्षेत्र के राजापुर गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर मंगलवार को खाद्य निरीक्षक डॉ तूलिका शर्मा ने रसुलहा बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुँच कर सैम्पल लिया। इसके बाद फतुहीकला गांव में वनिशा फूड प्रोडक्ट पर भी जाकर के सैम्पल लिया। इसके पहले भी कई दुकानों का सैम्पल लिया गया हैं। राजापुर गांव निवासी कमलेश तिवारी ने ऑनलाइन शिकायत किया कि रसुलहा बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर मिठाई खराब तेल में बनाकर बेचते है और सभी सामान खुले में रहता है। इस बात की शिकायत पर तूलिका शर्मा दुकान पर पहुँचकर उसके कड़ाही के तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। उधर फतुही कला गांव में चल रहे वनिशा फूड प्रोडक्ट पर पहुँचकर सैम्पल लिया। बाजारों में चर्चा रही कि खाद्य निरीक्षक आये दिन बाजार में मिठाई, डेरी आदि दुकानों से सैम्पल लेकर जाती है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। जिसकी तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस सम्बंध में खाद्य निरीक्षक डॉ तूलिका शर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच करने आयी हूं और तेल का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।