प्रयागराज। आज दिनांक २३ जून २०२४ को कटोरी पार्क, मम्फोर्डगंज, प्रयागराज में “अथर्वन फाउंडेशन” द्वारा पर्यावरण जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की मेंटोर किरन कोचर व डा० सुमन दूबे ने पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में लोगों को जानकारी दी। अथर्वन संस्था की सचिव डा० कंचन मिश्रा ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराया। संस्था की सदस्या सुषमा ,आशा व डा० सुभाष वर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में रेखा, रीमा, मधु, प्रीति, मीना कौर , अमरजीत कौर एवं डा० अखिलेश मिश्रा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अथर्वन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
