जौनपुर। मछली शहर कस्बे से घर लौट रहे जमालपुर गांव निवासी पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुत्र की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत हो गई। जमालपुर गांव निवासी शिवबदन सिंह अपने पुत्र 13 वर्षीय पुत्र साहिल सिंह के साथ किसी कार्य के लिए मछलीशहर गए हुए थे जो वापस आते समय मछली शहर से मड़ियाहूं रोड पर जमालपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही कार से धक्का लगने से अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे एक पेड़ में टकराई। इस घटना के बाद पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिता और पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायल 35 वर्षीय शिवबदन सिंह उर्फ वकील का इलाज चल रहा है। जबकि 13 वर्षीय पुत्र साहिल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता घायल
