इंतजामिया कमेटी ने दो दिन के अन्तराल पर दो शवो का कराया अंतिम संस्कार

Share

जौनपुर। शहर के हजरत हम्ज़ा चिस्ती स्थित कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी द्वारा दो शव जो क्रमश: थाना कोतवाली एवं लाइन बाजार थाना द्वारा पोस्टमार्टम के बाद प्राप्त हुआ था, को सुपुर्दे खाक किया गया। उक्त शव के बारे में पुलिस ने सूचना दी कि थाना कोतवाली के अनुसार 72 घंटा पहले मृत हालत में जिला अस्पताल में मिला जिसे 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी जिसकी सूचना देने पर भी जब कोई वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को कमेटी को सौंप दिया गया। वहीं लाइन बाजार थाना पुलिस को सिहीपुर में रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। संस्थाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया कि दो दिन के अंतराल पर दो शव विभिन्न थानों से प्राप्त हुई जिसको सुपुर्दे खाक किया गया। कोविड काल से आज तक उक्त कमेटी 126 शवों को मुस्लिम रीति—रिवाज से अंतिम संस्कार करवा चुकी है। इस नेक कार्य में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर मेराज, बख्तियार आलम, तालिब खान, सभासद तहसीन शाहिद, एहतेशाम अहमद कुरैशी, आरिफ वसीउल्लाह, माज हलिमी, अकरम मंसूरी, डा. मोइनुद्दीन, मो. आमिर, लकी अली, अंसार खान, योगेश सोंथालिया, दीपक चिटकारिया, काजी फैज, कमाल अख्तर, रोनी नवाब, डॉ एके हारिश, राहिल अब्दुल्ला, शब्बीर हैदर अम्मार, सेराज अहमद आदि लोग का सहयोग रहा। वहीं इस अवसर पर पुलिस विभाग से कांस्टेबल मनीष सिंह, मनोज कुमार, एसआई जुल्फिकार सहित पीआरडी जगदीश निषाद भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!