समर कैंप के तीसरे दिन झूम उठे प्रतिभागी

Share

हरे-भरे ताजा तारीन वातावरण में बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया

पूर्वांचल लाइफ “पंकज जायसवाल”

जौनपुर। शाहगंज नगर के तुलसी उद्यान पार्क में चल रहे पांच दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन मंगलवार को सुबह हरे भरे माहौल में प्रतिभागी बच्चों ने योगाभ्यास के बाद क्राफ्ट प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं वाटर प्ले एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया।आयोजक संगीता अग्रहरि व नीरज अग्रहरि है। संयोजक मुक्ता जायसवाल, स्वाती अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, रानी अग्रहरि व प्रियंका अग्रहरि हैं। पांच दिवसीय समर कैंप के आयोजन के तीसरे दिन भी प्रतिभागी बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। सुबह सबेरे ताजा तारीन हरे-भरे वातावरण में लगभग 125 बच्चों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। गायत्री मंत्र व जयकारा, स्वागत – विशेष ताल, हास्य आसन, वार्म अप योगा कराई गई। क्राफ्ट आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें जूनियर ग्रुप में सार्थक अग्रहरि प्रथम और अक्षत ऊर्फ वीर कसेरा द्वितीय व तृतीय पर वेदांत जायसवाल रहे। सीनियर ग्रुप में नव्या अग्रहरि प्रथम, वंश अग्रहरि द्वितीय व क
कृष्णा अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतिभागियों का पसंदीदा वाटर पूल प्ले में सभी ने खूब मस्ती की। अंत में जलपान के साथ तीसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से बलराम अग्रहरी अतुल जायसवाल, अमित जायसवाल, पंकज अग्रहरी, धीरज पाटिल, सीमा अग्रहरी, कुशुम जायसवाल, पत्रकार पंकज जयसवाल, सपना अग्रहरी, अमिता अग्रहरी, पूजा अग्रहरी, रिया अग्रहरी, रौनक अग्रहरी, शिवम अग्रहरी, चन्दन अग्रहरी, नमन आदि की मुख्य सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!