सकुशल संपन्न हुआ चुनाव, महिला मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह

Share

जौनपुर। केराकत
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दृष्टिगत शनिवार सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया। मतदान प्रारंभ होने के कुछ ही देर बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। खास कर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतदान बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ सुरक्षा बल मौजूद होने साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह क्षेत्र में बने मतदान बूथों का निरीक्षण करते देखें गये।वही केराकत पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ ओपी सिंह ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। मतदान के दौरान कही भी हिंसक धड़प नहीं होने के साथ ही शाम पांच बजे तक 53.83 कुल प्रतिशत मतदान के साथ सकुशल चुनाव को संपन्न हो गया। मतदान के बाद भारी सुरक्षा के बीच मतपेटी को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हालांकि मतदान खत्म होने के बाद वैसे तो हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, पर मुख्य लड़ाई लोग भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही मान रहे हैं। फिलहाल अब सबकी किस्मत मतपेटी में कैद हो चुकी है। सेहरा किसके सिर पर बंधेगा यह आगामी 4 जून को ही मतगणना के बाद पता चलेगा।

चिलचिलाती धूम का मतदाताओं पर नही दिखा असर, जमकर हुआ मतदान।

मई महीने की चिलचिलाती धूप में जहां लोग सुबह 9 बजे के बाद अपने अपने घरों में दुबक कर रहते है तो वही लोकसभा चुनाव का ऐसा खुमार कि लोग अपने घरों से निकल कर सुबह से ही पोलिग बूथों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किए।मतदाताओं का कहना है कि हर मतदाता अपने मत का उचित प्रयोग कर देश व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर आज तूफान भी आ जायेगा तब भी हम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान बूथों पर पहुंच मतदान करेंगे। वही 50 वर्षीय विकलांग महिला “मतदाता” रेखा देवी पत्नी लक्ष्मी शंकर निवासी नालापार अपने मत का प्रयोग कर मीडिया से बता करते हुए बताया कि हम विकलांग जरूर है मगर अपने मताधिकार का प्रयोग न करके देश को विकलांग नहीं कर सकते। मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग देश के विकास के लिए किया है।

नदौली गांव में तकनीकी खराबी के चलते आधा घंटा रुका रहा मतदान।

नदौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान बूथ केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ कर दिया गया था जैसे एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वैसे ही ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने से मतदान लगभग आधे घण्टे तक रुका रहा मतदाता कर्मियों ने खराब मशीन को बदलवा कर दोबारा सुचारू रूप से मतदान शुरू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!