दुर्घटना में एक मौत, तीन घायल एक ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम औरी के निकट जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे तेज रफ्तार पिककप माल वाहन ने ऑटो को बचाने के चक्कर में बालक को धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया, जिसके चलते पिककप की केबिन में फंसकर अंकित यादव पुत्र जयप्रकाश उर्फ गुड्डू यादव 25 वर्षीय की मौत हो गयी।
गौरतलब हो कि पिकअप चालक बबलू यादव अंकित यादव के साथ खुज्झी मोड़ से भूसा उतार कर वापस केराकत की तरफ आ रहा था। तभी रास्ते के नरायनपुर के निकट फैसल अंसारी 20 वर्षीय पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी नरहन और आशीष यादव 17 वर्षीय पुत्र सन्तोष यादव निवासी औरी ने पिकअप को रोक कर घर जाने के लिए लिफ्ट माँग लिया। जैसे ही पिकअप टाई नाले पर बने पुल को पार करके आगे बढ़ी तभी यात्रियों से भरी ऑटो ने कट मार दिया। ऑटो को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े विवान यादव उर्फ गूगल 6 वर्षीय को साइड से धक्का मारते हुए महुआ के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना भयानक था कि पिककप के केबिन में सभी चारों लोग बुरी तरह फस गये। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक के दरवाजे को खोलकर फैसल, आशीष और बबलू को बाहर निकाला। वही अंकित बुरी तरह केबिन में फँस गया। जिसे मौके पर जुटे लोगों ने जैक लगाकर बाहर निकाला। तभी मौका पाकर चालक बबलू यादव घटना स्थल से फरार हो गया। वही सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। घायल फैसल और आसिफ को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही गम्भीर रूप से घायल बालक विवान को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ट्रामा सेन्टर ले गये। जहाँ विवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंच पिकअप को कब्जे लेने के साथ ही सामुदायिक केंद्र पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई
— इनसेट —
मौत की खबर सुन परिवार में पसरा मातम का माहौल
क्षतिग्रस्त पिकअप के केबिन में बुरी तरह से फसे अंकित यादव को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पिक अप से बाहर निकाला, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुन परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, आनन फानन में परिजन सामुदायिक केंद्र पहुंच अंकित का शव देख चीखने चिल्लाने लगे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था और पिकअप चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था पिता जयप्रकाश यादव कृषि का काम करते थे। परिजनों का कहना है कि अंकित यादव मेहनत कस लड़का था जो परिवार का भरण पोषण करता था।उसकी मृत्यु से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है तो अब वही परिवार को आर्थिक संकट के बोझ का सामना करना पड़ेगा।