कुछ दिन पूर्व हुए विवाद में आखिरकार आज हो ही गई हत्या, कौन है इसका जिम्मेदार?

Share

हत्या के एक दिन पूर्व भी मृतक के परिवार पर किया गया था ईट पत्थर व लाठी डंडा से हमला, मामला पहुंचा था थाने

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कयार गांव में मनबढ़ दबंग पड़ोसी द्वारा खूनी खेल को अंजाम देते हुए एजाज अहमद पुत्र स्वर्गीय फारुक अहमद 68 वर्षीय को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। वहीं मृतक के पुत्र और बहन उस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गएं है। घटना की सूचना पर पहुँचे पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे।

कयार गांव में हुए खूनी खेल में मृतक के पुत्र अब्दुल रहीम ने बताया कि एक दिन पूर्व हमारे पड़ोसी अरमान और हम लोगों के बीच सोमवार को विवाद हुआ था जिसमें हमारे मनबढ़ पड़ोसी अरमान की तरफ से हम लोगों पर ईट पत्थर व लाठी डंडा से हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध में यह मामला सरायख्वाजा थाना पहुंचा था और आज 7 मई 2024 की सुबह मंगलवार को तकरीबन 9 बजे मकान निर्माण के दौरान ही पुनः विवाद हो गया। जिसमें हमारे मनबढ़ पड़ोसी द्वारा हम लोगों पर जानलेवा हमला बोला गया और मेरे पिता को गोली मार दिया गया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई हैं।

वही एक तरफ मृतक के पुत्र का कथन कुछ और हैं तो पुलिस के कथनानुसार एजाज़ अपना मकान बनवा रहें थें जिसका बारजा अरमान के मकान को छू रहा था। इसी बात से क्षुब्द होकर अचानक अरमान ने एजाज़ पर गोली से फायर कर दिया जिससे गोली एजाज के पेट में जाकर लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वही उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए हैं कि यदि एक दिन पूर्व हुए विवाद में थाना पुलिस गंभीरता दिखाई देती तो आज हत्या जैसी घटना ना घटित होती इस खूनी खेल को रोका जा सकता था। वही यह भी बताया जा रहा हैं कि दबंग व मनबढ़ पड़ोसी अरमान द्वारा मृतक एजाज की माँ ऐकिकुल निशा 70 वर्षीय पर चार दिन पूर्व हाथ में चाकू मारकर घायल किया गया था जिसके सम्बन्ध में एजाज के परिवार द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। जिसमें कही ना कही थाना पुलिस द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है जो आज हत्या जैसी घटना घटित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!