वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कैप्टन सुरेश सैनी का हुआ जोरदार स्वागत

Share

जौनपुर। डॉक्टर कैप्टन सुरेश सैनी डबल सेंचुरियन ब्लड डोनर, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के सिंगरामऊ पहुंचने पर ठाकुरवाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सचिव/प्रबंधक डॉक्टर अंजू सिंह, राजा हरपाल सिंह डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एके सिंह एवं उनकी टीम द्वारा माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर जोरदार स्वागत किया गया।

डॉक्टर कैप्टन सुरेश सैनी ने बताया कि उन्होंने अपना 241वां रक्तदान वाराणसी में स्थित होमी भाभा टाटा कैंसर हॉस्पिटल में किया। डॉक्टर सैनी 1986 में सेना में भर्ती हुए और 2020 में सेवानिवृत हो गए। देश सेवा के साथ-साथ उन्होंने अपना रक्तदान कर मानवता की सेवा की मिसाल पेश किया है। श्री सैनी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसी 50 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल है।

रक्तदान के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री महामहिम राज्यपाल द्वारा मान्यता दिवस 2022 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सेवा के वॉइस के ऑफ आर्मी स्टाफ द्वारा और 20 राज्यों में अभी तक सम्मानित हो चुके हैं, रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए उन्हें 2023 – 24 के लिए पदम श्री के लिए नामांकित किया गया है। डॉक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि देशभर में भ्रमण कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

डॉक्टर सुरेश सैनी ने भारत में रक्त क्रांति लाने को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है ताकि, किसी भी मरीज को बिना रक्त के अपनी जान ना गवानी पड़े। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश उपभोक्ता आयोग जमशेदपुर की डॉक्टर अपर्णा मिश्रा भी मौजूद रहीं, जो 25 बार रक्तदान कर चुकी हैं। महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करती हैं ,अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा, आवास और खाने का प्रबंध भी उनके ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है।

वाराणसी से डॉक्टर सत्य प्रकाश आर्य जिन्होंने 146 बार रक्तदान किया है मौजूद रहे डॉक्टर सैनी ने अपने अनुभवों को बताते हुए सभी को मोटिवेट किया तथा संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!