पैसेंजर ट्रेनों के संचालन बढ़ाने की उठी मांग

Share

पूर्वांचल लाईफ जौनपुर

केराकत/औडिहार जौनपुर गाजीपुर रेल प्रखंड पर वर्तमान समय में चल रही सवारी गाड़ियों का फेरा बढ़ाने जाने की मांग क्षेत्रीय जनता में जोर पकड़ने लगी है। सुबह गाजीपुर से चलकर औडिहार होते हुए गाजीपुर तक जाने वाली ट्रेन सवारी गाड़ी मध्यांतर गाजीपुर से चलकर औडिहार होते जौनपुर पहुंचकर पुनः 6:20 शाम चलकर गाजीपुर की तरफ जाती है दोपहर में जौनपुर से औडिहार,गाजीपुर के लिए कोई सवारी गाड़ी नहीं होने से यात्रियों को दिन भर का समय जौनपुर या गाजीपुर में बिताने को मजबूर होना पड़ता है ऐसी स्थिति में बस द्वारा सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को तीन स्थानों की यात्रा के लिए रोज की अपेक्षा देने की साथ रोज की तरह बसों व टेंपो में भरकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है सारी गाड़ी का फेरा अप और डाऊन देने से रोज की आय में भारी वृद्धि होगी। वहीं क्षेत्रीय जनता को रोज सफर में भारी सहूलियत भी होगी साथ ही समय की बचत भी होगा जौनपुर से होते केराकत के रास्ते औडिहार, मऊ रेल प्रखंड में यात्रा करने के लिए सीधी सवारी गाड़ी सेवा उपलब्ध नहीं होने से स्टेशनों की यात्रा के लिए मिले पैसेंजर को दिनभर औडिहार जंक्शन पर ट्रेन की परीक्षा करनी पड़ती है। रेल विभाग को क्षेत्रीय जनता के उपरोक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर यात्रियों की सुविधा और रेलवे की आय में वृद्धि हेतु शीघ्र सवारी गाड़ियों का संचालन प्रारंभ करना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वंदना सरोज पत्नी श्री प्रकाश सरोज,वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र गिरी,भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद कुमार सिंह,डॉक्टर नंदलाल सरोज,दिलीप कुमार सोनकर के साथ प्रमुख लोगों ने मंत्री और रेल उच्च अधिकारियों से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!