इस आयोजन को सफलतापूर्वक करने के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारीगण एवं महिला शाखा समेत सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं – डॉ संजय पांडे
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं अपने आईटी सेल से लेकर महिला शाखा के एवं सभी कार्यकर्ताओं को शत-शत नमन करता हूं – संदीप श्रीवास्तव
जौनपुर नरेंद्र मोदी विचार मंच के तत्वावधान में होने वाले सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक एवं 108 कुंडी रुद्र महायज्ञ तथा शिव महापुराण की कथा का सोमवार अंतिम दिवस था। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ पूजन आरंभ हुआ उसके पश्चात यज्ञ पूर्णाहुति दी गई, सभी देवताओं की आहुतियां के बाद पूर्णाहुति समाप्त हुई। तत्पश्चात रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने रुद्राभिषेक किया, रुद्राभिषेक में लोगों ने दूध जल शर्करा आदि मिलाकर रुद्राभिषेक किया गया।उसके बाद कथा का आरंभ हुआ सर्वप्रथम व्यास गद्दी की पूजा आरती की गई उसके बाद कथा का समापन किया गया। समापन करके सबको प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में सभी श्रद्धालुओं को सूखे मेवे का प्रसाद एवं रुद्राक्ष का एक-एक मनका दिया गया सभी लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। लोगों ने इस संकल्प के साथ प्रसाद ग्रहण किया कि हम लोग भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में अनवरत कार्य करते रहेंगे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजक मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संजय पांडे ने कहा की मैं इस आयोजन को सफलतापूर्वक करने के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष आईटी सेल अभिषेक पांडे महिला शाखा एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद करता हूं।इसी के साथ जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं अपने आईटी सेल से लेकर महिला शाखा के एवं सभी कार्यकर्ताओं को शत-शत नमन करता हूं जिनके प्रयासों का नतीजा रहा के इतना बड़ा कार्यक्रम हम लोग सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्षम हो सके। बिट्टू किन्नर ने कहा के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी जनमानस को हृदय से धन्यवाद देती हूं। क्योंकि मेरा जन्म हिंदू परिवार में हुआ है इसलिए हिंदू धर्म के हर कार्य में हम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में शिवसेना संस्थान सेवा भारती तथा अतुल वेलफेयर के लोगों ने भी मदद किया। इस अवसर पर शिवसेना संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष अमर जौहरी बिट्टू किन्नर एवं उनके कार्यकर्ता गण तथा जिले के गढ़ मान्य लोग उपस्थित रहे।