ई-रिक्शा के संचालन हेतु व्यापक विचार-विमर्श

Share

ई-रिक्शा रूट का निर्धारण कार्य योजना तैयार किया गया

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एक कमेटी गठित किया गया, जिसमें कमेटी के सदस्य – क्षेत्राधिकार यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी “प्रवर्तन”,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व प्रभारी निरीक्षक यातायात को नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था, सुव्यवस्थित ढंग से ई-रिक्शा संचालन तथा सड़क पर जाम की स्थिति आदि के संदर्भ में नगर पालिका परिषद क्षेत्र जौनपुर में ई-रिक्शा संचालन हेतु व्यापक विचार-विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार किया गया। जिसमें निम्नांकित बिन्दुओं पर कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है

1-ई-रिक्शा रूट का निर्धारण हेतु प्रोफार्मा का वितरण एवं प्रचार प्रसार का समय 10 जनवरी 2024 तक होगा।

2-फार्म भरकर जमा/ आवेदन करनें की तिथिः15 जनवरी 2024 तक रहेगा।

3-फार्म का विवरण चेक कर कमेटी द्वारा परीक्षण दिनांक 15 से 25 जनवरी 2024 तक किया जायेगा।

4- स्थान- मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में दिनांकः26 जनवरी 2024 से प्रतिदिन 200 ई-रिक्शा का रोड नंबर आवंटन जरिये लॉटरी किया जायेगा।

5-ई-रिक्शा की अधिकता के कारण सिर्फ नगर पालिका परिषद, क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति ही आवेदन के पात्र होगें।

6-निर्धारित प्रारूप पर वाहन स्वामी / चालक से ही आवेदन लिया जायेगा।

7-आवेदन करते समय निर्धारित प्रारुप/फार्म में अंकित वाहन से संबन्धित सभी प्रपत्र को संलंग्नक करना अनिवार्य है।

नोट – इसके साथ ही पूर्व के आवंटित सभी रूट नंबर समाप्त माने जाएंगे – यातायात पुलिस जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!