22 जनवरी को आप सभी बाजार वासी अपनें -अपनें घरों में जलायें दीप – सत्या सिंह
जौनपुर/केराकत
जफराबाद विधानसभा के भाजपा मण्डल नेवढि़या अन्तर्गत चोरारी बाजार में भाजपा जनों द्वारा भगवान श्रीराम का अयोध्या नगरी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का प्रतीक स्वरुप अक्षत पुष्प देकर के राम भक्तो को निमंत्रण पत्र देते हुए पहुँचनें का आग्रह किया गया। और जय श्रीराम-जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा चोरारी बाजार।इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्या सिंह, सेक्टर संयोजक अतुल राय, संतोष पाण्डेय, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख कार्यकर्ता एवं रामलला के श्रंद्धालु सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


