टूटी सड़क से निजात मिलने पर क्षेत्रीय आम जनमानस ने जताया आभार

Share

कानपुर दक्षिण के बर्रा बाईपास से कर्रही जरौली खाड़ेपुर अर्रा सहित कई इलाकों को जोड़ती मुख्य सड़क के निर्माण के बाद क्षेत्रीय आम जनमानस ने विधायक महेश त्रिवेदी एवं जिला सहसंयोजक भा०ज०पा० अमर सिंह राजपूत का आभार प्रकट किया। क्षेत्रीय सुनीता ने बताया की सड़क पर जलभराव बड़े बड़े गड्ढों से राहगीर कई बार चोटिल हुए। बदबूदार सीवर लाइन के पानी की दुर्गन्ध से रहने वाले आम जनमानस का रहना दूभर हो गया था। किंतु अमर सिंह राजपूत के अथक परिश्रम और विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा सीवर लाइन को सही कराकर सड़क के पुनर्निमाण से निकलने वाले लाखों लाख राहगीरों को अब मौत के कुएं रूपी सड़क पर आवागमन बिना किसी अवरोध के हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर जिला सह संयोजक अमर राजपूत ने बताया कि विगत कई वर्षों से निरंतर संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भावना से वह कार्य कर रहे हैं तथा विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने में बड़े छोटे सभी कार्य कराए जा रहे। कभी गंदगी और अविकसित कही जाने वाली किदवई नगर विधानसभा की प्रत्येक सड़कें आज चमक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!