अब जौनपुर से उठी देशभक्ति की नई लौ-साल्वेशन हॉस्पिटल बना पूर्व सैनिकों का स्वास्थ्य प्रहरी
जौनपुर।
देशभक्ति और मानव सेवा की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए बुधवार की शाम जौनपुर का साल्वेशन हॉस्पिटल इतिहास रच गया। अस्पताल प्रबंधन ने “साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम” शीर्षक से एक भव्य समारोह का आयोजन कर सेना के वीर सपूतों को नमन किया और Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) की औपचारिक शुरुआत की।
इस योजना के तहत अब पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को अस्पताल में पूर्णतः निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, बोले – यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, एक भावना है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलन कर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय कुमार अंबष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह एवं एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव (आईपीएस) उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि – “साल्वेशन हॉस्पिटल ने समाज के उन सपूतों के लिए जो कदम उठाया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। सेवा और संवेदना का यह संगम जनपद को नई पहचान देगा।”
कारगिल के नायकों को मिला सम्मान, गूंजे देशभक्ति के स्वर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल मनोज सिंह, कर्नल एल.के. प्रसाद, कर्नल आर.बी. सिंह और कर्नल आलोक सिंह धर्मराज ने संयुक्त रूप से की।
इस दौरान कारगिल युद्ध और अन्य अभियानों में देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को अंगवस्त्र, सम्मानचिह्न और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जब मंच पर एक-एक कर सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर उठा। एक पूर्व सैनिक ने कहा — “आज हमें लगा कि हमारे बलिदान को सच में समाज ने याद रखा है।”
“इलाज नहीं, सेवा हमारी पहचान” – डॉ. विवेक श्रीवास्तव
साल्वेशन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया “ECHS योजना का उद्घाटन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सेना के प्रति समर्पण की भावना का प्रतीक है।
हमारा लक्ष्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है। गुरुवार से यह योजना पूर्ण रूप से क्रियान्वित हो चुकी है, और पूर्व सैनिकों को सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी।”
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, गायनी, पीडियाट्रिक्स, फिजियोथेरेपी और पैथोलॉजी जैसी सभी विशेषज्ञ सेवाएं आधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध हैं।
“जहाँ लोग बड़े शहरों या विदेशों में हॉस्पिटल खोलते हैं, हमने अपने ही जनपद को चुना ताकि लोगों को घर पर ही सर्वोत्तम इलाज मिल सके।”
डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव बोलीं-अब इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा बाहर
साल्वेशन हॉस्पिटल की सह-निदेशक डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा —
“अब जौनपुर के लोगों को इलाज के लिए वाराणसी या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। हमारे पास अत्याधुनिक मशीनें और अनुभवी डॉक्टर हैं।
सेना के जवान सीमाओं पर हमारी सुरक्षा करते हैं, उनका स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी है – यही साल्वेशन की भावना है।”
“जनपद को स्वास्थ्य का आदर्श केंद्र बनाना लक्ष्य” – प्रतीक श्रीवास्तव
अस्पताल के निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल देश के जवानों को सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास है।
“हम चाहते हैं कि जौनपुर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आदर्श बने।
24×7 आपात सेवा, आधुनिक उपकरण, और समर्पित टीम के साथ साल्वेशन हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा में नए मानक स्थापित करेगा।”
राष्ट्रभक्ति से सराबोर हुआ समारोह
पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, दीप प्रज्वलन और सैनिकों के सम्मान से वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा।
समारोह में रूबी श्रीवास्तव, नितिन सिंह, साधना सिंह, प्रनव यादव, बीरबल यादव, पवन यादव, विशाल यादव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
अंत में उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने साल्वेशन परिवार को शुभकामनाएँ दीं और इसे जौनपुर के लिए “स्वास्थ्य सेवा और संवेदना का नया अध्याय” बताया।
जौनपुर के लिए मील का पत्थर बनेगा साल्वेशन हॉस्पिटल
“साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम” आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब सेवा भावना, चिकित्सा और राष्ट्रभक्ति एक साथ मिलती हैं, तो समाज में परिवर्तन अवश्य आता है।
ECHS योजना के शुभारंभ के साथ अब जौनपुर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।