बिंद्रा बाजार से पहलेपुर मार्ग पर आवागमन हुआ मुश्किल, ग्रामवासी बोले-“विकास सिर्फ कागज़ों पर”
संवाददाता अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़, बिंद्राबाजार।
रानीपुर रजमो ग्राम पंचायत के अंतर्गत बिंद्राबाजार से पहलेपुर मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है। यह वही मार्ग है, जिस पर दो डिग्री कॉलेज स्थित हैं, जहां रोज़ाना सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते-जाते हैं। लेकिन टूटी-फूटी सड़कें और हर ओर फैला कीचड़ उनके लिए अब एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई, जिससे राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। विद्यालयों तक पहुंचने के लिए छात्रों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर चलना पड़ता है। कई बार लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बिंद्राबाजार से पहलेपुर तक जाने के लिए एक पक्की सड़क और एक खंडजा मार्ग है, मगर दोनों ही बदहाल हैं। “हम लोगों ने कई बार इस समस्या को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया, लेकिन किसी ने अब तक सुध नहीं ली,” ग्रामीण रामचंद्र, विकास, अरविंद, नरेंद्र, विनोद, दीपक, सूर्यप्रकाश और धर्मेंद्र ने संयुक्त रूप से कहा।
लोगों ने उच्च अधिकारियों से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मार्ग की मरम्मत कराई जा सके और विद्यार्थियों व आम जनता को राहत मिले। उनका कहना है कि “सरकार जहां दूरदराज इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने की बात करती है, वहीं हमारी ग्रामसभा आज भी विकास से कोसों दूर है।”