किमती भैंस और अजन्मे बछड़े की मौत, सर्पदंश से उजड़ा पशुपालक का सहारा

Share

जौनपुर। चन्दवक
स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब जहरीले सर्प के डंसने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई। पीड़ित किसान संकठा यादव पुत्र स्व. शंभू यादव के घर यह घटना घटित हुई।

बताया गया कि संकठा यादव रोज की तरह अपने पांचों पशुओं को चारा डालकर पास ही बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बगल के खेत से निकला जहरीला सांप उनकी भैंस पर टूट पड़ा और देखते ही देखते डस लिया। पशुपालक ने तत्काल खुज्जी मोड़ स्थित पशु चिकित्सक को सूचना दी। डॉक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भरसक इलाज किया, लेकिन जहर इतना तेज था कि भैंस की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृत भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। सबसे बड़ा दुख यह रहा कि वह भैंस आठ माह की गर्भवती थी। भैंस और उसके गर्भ में पल रहे बछड़े दोनों की मौत से किसान के घर मातम छा गया है।

गांव के लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!