नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य शुभारंभ

Share

अख्खनसराय में भक्ति अध्यात्म में सरोबार दिखे, रौनक़ बढ़ी

खेतासराय (जौनपुर)। नवरात्रि पर्व के अवसर पर विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के ग्राम पंचायत सिधाई अक्खनसराय में सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी शिवमूर्ति यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

पूर्व प्रधान रेनू सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे के साथ मंगलाचरण कर उत्सव की शुरुआत की। बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण मौजूद रहे, जिन्होंने माता रानी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। माता रानी के दरबार में पहुंचकर भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा और हर किसी के चेहरे पर माता रानी की कृपा की आस दिख रही थी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उमेश कुमार सिंह उर्फ बाबा सिंह, संकित सिंह एडवोकेट, अंकित सिंह एडवोकेट, पप्पू गौतम,पवन अग्रहरि, रोहित प्रजापति, रामचन्दर प्रजापति, शिवम् सिंह,गोलू राय समेत अन्य शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!