जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज शनिवार को अपने गौरवशाली 184वें संस्थापक दिवस का साक्षी बना। नवनिर्मित रानी नीता कुंवर सभागार में आयोजित इस समारोह में शिक्षा, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुधाकर उपाध्याय (पूर्व प्रधानाचार्य) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव व सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय चौबे ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने राज कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव को उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग के लिए प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
संस्थापक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने संस्थापक राजा श्रीकृष्ण दत्त के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका सपना आज भी इस संस्थान की प्रगति में जीवित है।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. चौबे ने बताया कि कॉलेज की स्थापना वर्ष 1841 में हुई थी और तब से यह संस्थान निरंतर शिक्षा की उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना अलंकार के तहत नए शिक्षण कक्षों का निर्माण जारी है तथा सांसद सीमा द्विवेदी के सहयोग से सभागार का निर्माण पूरा हुआ है।
समारोह में कॉलेज के उप प्रबंधक जियाराम यादव, डॉ. सुभाष सिंह, संतोष सिंह, रमाशंकर पाठक (मंत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर), संजय उपाध्याय, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ यादव, बृजेश सिंह, पवन साहू, विनय ओझा, रंजना चौरसिया, पूजा सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव ने किया, जबकि अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
