संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर (बरसठी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दंताव गांव में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। गांव में तेलंगाना नंबर की एक सफेद कार (नम्बर प्लेट TG 07 V 3607) घूमती दिखाई दी, जिसकी छत पर ड्रोन कैमरा फिट था।
गांव के लोगों का कहना है कि जब उन्होंने कार चालक से पूछताछ करने के लिए वाहन रोकने की कोशिश की तो वह तेजी से कार भगाकर निकल गया। ग्रामीणों का शक और गहरा तब हो गया जब रात करीब 9 बजे गांव के ऊपर एक ड्रोन कैमरा उड़ता देखा गया।
अंकित शर्मा, रज्जन यादव समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि दिन में देखी गई वही कार और रात को उड़ता ड्रोन आपस में जुड़ा हो सकता है। इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है।
ग्रामीण अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार यह कार और ड्रोन गांव में किस मकसद से घूम रहे थे?