पति पर नशीली दवा खिलाने व अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप
पूर्वांचल लाइफ / पंकज जयसवाल
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी फहीमा खातून ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जलाने, नशीली दवा देने और अश्लील वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का निकाह वर्ष 2020 में आजमगढ़ जिले के करोई गांव निवासी मो. फैसल से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करता रहा। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
फहीमा ने बताया कि विदेश में नौकरी करने वाले पति को भी परिवार वाले उकसाते थे, जिसके चलते वह नशे की हालत में गाली-गलौज करता और मारपीट करता था। आरोप है कि 15 अगस्त को ससुरालियों ने मारपीट कर गरम लोहे के चिमटे से जलाया, जिसकी तस्वीरें भी उसने पुलिस को उपलब्ध कराई हैं।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई। स्थानीय थाने में तहरीर देने के बावजूद प्रभावशाली रिश्तेदारों के दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में हैबियस कॉर्पस याचिका दाखिल की थी, लेकिन बाद में धमकियों के कारण वापस लेनी पड़ी।
पीड़िता ने पति मो. फैसल, सास किसवरी, देवर सलमान उर्फ कल्लू, ननदें आयशा, सना व शहजादी उर्फ हेरा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।