जिला कार्यालय पर गोष्ठी, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा– 2027 में पीडीए की सरकार बनाना होगा ज़रूरी
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को अल्फस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर बीपी मंडल की 107वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी की शुरुआत मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बीपी मंडल ने देशभर का भ्रमण कर 3743 पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण सिफारिशें दीं। उनकी रिपोर्ट के लागू होने से 90 के दशक में देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव उसी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और जातीय जनगणना कराकर पीडीए समाज को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी देने का कार्य करेंगे। इसके लिए 2027 में पीडीए की सरकार बनाना आवश्यक है।
गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजनरायन बिंद, श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, लाल मोहम्मद राईनी व वीरेंद्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी ने बीपी मंडल के संघर्षों और योगदान को याद करते हुए उन्हें समाजवादी नमन किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। अंत में सपाजनों ने विधायक लकी यादव की इकलौती बहन कंचन यादव के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, शकील अहमद, महाबली यादव, डॉ. शबनम नाज़, डॉ. जंगबहादुर यादव, इरशाद मंसूरी, नैपाल यादव, श्रवण जायसवाल, सैयद आरिफ, लक्ष्मीशंकर यादव, उमाशंकर पाल, हवलदार चौधरी, डॉ. रामसूरत पटेल, राजेंद्र पाल धनगर, राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव रीठी, मालती निषाद, रामजतन यादव, नीरज पहलवान, कमाल आज़मी, शकील मंसूरी, ऋषि यादव, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सोनकर, संजय गौतम, श्याम नारायण बिंद, आनंद गुप्ता, आलोक सिंह यादव, ज़मीर हसन अफ़रोज़, विवेक यादव, प्रदीप पाल, रविन्द्र मौर्य, अरविंद यादव, राजेश यादव, आरिफ एडवोकेट, अरविंद सोनकर, अखिलेश यादव, अमजद अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।