पत्रकार संजय अस्थाना बने जिला शांति समिति के सदस्य

Share

पत्रकारिता और समाजसेवा में लम्बे अनुभव को मिला सम्मान

जौनपुर।
जिले के प्रख्यात पत्रकार एवं समाजसेवी संजय अस्थाना को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया गया है। उनकी नियुक्ति से पत्रकार जगत सहित सामाजिक व धार्मिक संगठनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

तीन दशक से अधिक का पत्रकारिता सफर:

संजय अस्थाना ने वर्ष 1993 में स्थानीय एक दैनिक समाचार पत्र से बतौर ऑपरेटर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वाराणसी, जौनपुर और लखनऊ से प्रकाशित कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य किया। सितम्बर 2008 से वे वाराणसी से प्रकाशित दैनिक आज से जुड़े रहे और 2012 में लखनऊ समाचार वार्ता के जिला संवाददाता रहते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा हासिल किया। वर्तमान में वे वाराणसी से प्रकाशित जागरूक एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ के रूप में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं।

समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका:

पत्रकारिता के साथ-साथ श्री अस्थाना कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं। वे श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, श्री गणपति पूजा महासमिति, एकलव्य फाउंडेशन सहित कई समितियों में अहम योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा वे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव और सूरज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक भी हैं।

बधाइयों की झड़ी:

श्री अस्थाना की नियुक्ति पर पत्रकारों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।

सम्मान और जिम्मेदारी:

जिला शांति समिति में संजय अस्थाना की नियुक्ति को उनके पत्रकारिता अनुभव और सामाजिक प्रतिबद्धता का सम्मान माना जा रहा है। स्थानीय पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन से समाज में सौहार्द और भाईचारा मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!