मजडीहा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
पूर्वांचल लाइफ संवाददाता, पंकज जायसवाल
जौनपुर/शाहगंज।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मजडीहा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। सर सैयद स्कूल के पीछे जौनपुर-शाहगंज रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान बिहार के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार निवासी उपेन्द्र दास (30 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ दास के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई।
थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर मर्चरी हाउस भेज दिया।
फिलहाल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है, वहीं घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।