अथर्वन फाउंडेशन ने हरित भविष्य की ओर बढ़ाया कदम, सेंट जॉन्स स्कूल में किया वृक्षारोपण

Share

जौनपुर। हरित पर्यावरण की दिशा में एक और सार्थक पहल करते हुए अथर्वन फाउंडेशन ने शनिवार को हरबसपुर स्थित सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने अपने 5100 पौधे लगाने के मानसूनी संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक इंद्र प्रकाश यादव गुड्डू, ओम प्रकाश यादव पप्पू, कोऑर्डिनेटर कैप्टन विजय प्रताप सिंह, कवि रामजीत मिश्र तथा एडवोकेट रानू जायसवाल की प्रेरणादायक उपस्थिति रही। फाउंडेशन के सदस्यों और विद्यालय परिवार के सहयोग से सहजन, गुलमोहर, आंवला, अमलतास, अमरूद, अनार और नींबू जैसे कुल 110 पौधे रोपित किए गए।

फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि –

“हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि हर पौधे को वृक्ष बनने तक उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाना भी हमारा कर्तव्य है।”

कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, बल्कि छात्रों और युवाओं को भी प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी गई। अथर्वन फाउंडेशन का यह प्रयास निस्संदेह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और समृद्ध पर्यावरण देने की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!