बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के अंतर्गत गुरुवार को नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए विभिन्न वार्डों में सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य हेतु चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि-पूजन किया। बताया गया है की
वार्ड नं 2 मौर्य बस्ती उदपुर घाटमपुर पिच रोड से शिवमूरत मौर्य के मकान से होते हुए त्रिभुवन मौर्य के मकान व विरेन्द्र मौर्य के मकान से प्रहलाद मौर्य के मकान होते हुए मेन रोड तक और मौर्य बस्ती से प्रहलाद मौर्य के मकान तथा इंटर लॉकिंग सड़क से समर बहादुर मौर्य के मकान और संतराम मोर्य के मकान से होते हुए निलेश मोर्य के मकान होते मेन रोड तक वार्ड नं 3 बरौली में सुल्तानपुर रोड से अनुपम मार्केट होते हुए पूर्व विधायक बाबा दुबे के मकान तक वार्ड नं 9 सरोखनपुर तृतीय में नहर अंडर पास से पिच रोड आचार्य प्रशांत तिवारी और नगरवासियों के साथ सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए विधि-विधान से भूमि-पूजन हुआ। श्री सिंह ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के समय ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए भूमि-पूजन कराके निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। यह मार्ग बन जाने से नगरवासियों व अन्य जनों को आवागमन में सुविधा होगी। यह मार्ग बनने की लागत एक करोड़ 33 लाख रूपए है। इस अवसर पर ओमप्रकाश मोर्य, अमर बहादुर सिंह, बबलू मौर्य, आलोक अस्थान, अनुपम सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरी नाथ मौर्य, संदीप शुक्ल, राजेश साहू, प्रदीप कुमार, केदारनाथ सिंह, दिलीप जायसवाल, दिलीप शर्मा, निलेश मोर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।
1 करोड़ 33 लाख रूपये की लगत से सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन
