जौनपुर। श्रावण मास में शिवभक्ति के रंग में डूबे कांवरियों के सेवा-सत्कार में जफराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस भी पीछे नहीं रही। थाना प्रभारी सतीश सिंह व उनकी टीम ने मानवता और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कांवरियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और उन्हें जलपान भी कराया।
सड़क किनारे सजे सेवा शिविर में पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालु शिवभक्तों को न केवल फल और शीतल जल प्रदान किया, बल्कि उनके सफर की थकान भी मुस्कान से मिटा दी। इस पहल से कांवरियों में उत्साह और ऊर्जा की नई लहर दौड़ गई।
आस्था और प्रशासन के इस अद्भुत संगम ने यह साबित कर दिया कि जनसेवा और धर्म की राह जब साथ चलती है, तो एक सुंदर उदाहरण समाज के सामने आता है।