आजमगढ़ | बिंदाबाजार ब्यूरो
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बठा चक बठा गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहरी खेतों में एक नीम के पेड़ से युवक और युवती के शव एक ही रस्सी से अगल-बगल लटके हुए मिले। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल, सीओ सदर, फॉरेंसिक टीम, मेहनगर थाने की पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान घनश्याम यादव (26 वर्ष), पुत्र स्व. राजाराम निवासी पंदहा थाना मेहनगर, आजमगढ़ के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान नंदनी यादव (19 वर्ष), पुत्री स्व. छोटेलाल निवासी कोठवा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है, जो बीते कुछ वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रह रही थी।
परिजनों के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-सम्बंध थे। युवती की मां ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी युवक उसकी बेटी को लेकर चला गया था, जिस पर उन्होंने मेहनगर थाने में तहरीर दी थी। बाद में समझौता हो गया था और दोनों वापस लौट आए थे। लेकिन जून 2025 में युवक फिर से युवती को लेकर मुंबई चला गया। वहां से दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच जारी थी।
20 दिनों तक लापता रहने के बाद अब दोनों की एक साथ लटकी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों और परिवार वालों में मातम पसरा है, वहीं पुलिस प्रेम-प्रसंग और आत्महत्या समेत हर पहलु से जांच कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
नोट: इस रिपोर्ट को संवेदनशीलता से तैयार किया गया है। आत्महत्या से संबंधित खबरें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं की ओर संकेत करती हैं। यदि आप या आपके जानने वाले किसी संकट से गुजर रहे हैं, तो कृपया नजदीकी मदद के लिए चिकित्सक, काउंसलर या हेल्पलाइन से संपर्क करें।