गुरुपूर्णिमा पर श्रीविद्यामठ में हुआ शंकराचार्य महाराज के छायाचित्र का पूजन

Share

भक्ति-भावना से सराबोर रहा आयोजन
वाराणसी, 10 जुलाई 2025
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर काशी के केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में आध्यात्मिक भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत माहौल में परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के छायाचित्र का सविधि पूजन किया गया।

पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक आचार्यों—पं. ओम प्रकाश पाण्डेय, के.के. द्विवेदी, पं. भूपेंद्र, शिवकांत मिश्रा और राजन तिवारी—द्वारा गुरु व्यास पूजन से हुई। इसके बाद शंकराचार्य महाराज की चरण पादुकाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न हुआ। पूजन के पश्चात छायाचित्र की आरती उतारी गई तथा ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के भव्य छायाचित्रों को पुष्पों, मिष्ठान्नों और नैवेद्यों से अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना और उनकी टीम ने मधुर शहनाई वादन से वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया, वहीं मातृशक्ति द्वारा प्रस्तुत भजन, कीर्तन और नृत्य ने श्रद्धा और भक्ति की अभिव्यक्ति को सजीव कर दिया।

मुंबई में हुआ चातुर्मास व्रत का शुभारंभ

इस अवसर पर शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने जानकारी दी कि जगदगुरु शंकराचार्य महाराज ने आज से मुंबई में चातुर्मास व्रत का संकल्प लिया है। उनके पावन सान्निध्य में देशभर से आए संत, शिष्य और वैदिक विद्यार्थी आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। एक दिन पूर्व मुंबई में शंकराचार्य महाराज के आगमन पर भव्य मंगलम शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं और संतों ने सहभाग किया।

हालाँकि काशीवासी भक्तगण गुरुपूर्णिमा पर अपने पूज्य गुरुदेव को नगर में उपस्थित न देखकर थोड़े भावुक अवश्य रहे, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं आई। श्रीविद्यामठ में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद एवं भोजन ग्रहण किया।

काशी में शुरू हुआ शिष्य स्वामी केशेश्वरानंद महाराज का चातुर्मास व्रत

इसी क्रम में आज से काशी में शंकराचार्य महाराज के शिष्य स्वामी केशेश्वरानंद सरस्वती महाराज का संकल्पपूर्वक चातुर्मास व्रत आरंभ हो गया है।

पूजन में शामिल हुए श्रद्धालु

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में प्रमुख रूप से रमेश पाण्डेय, दीपेंद्र सिंह, रवि त्रिवेदी, रमेश उपाध्याय, हजारी कीर्ति शुक्ला, एस. के. द्विवेदी, डॉ. अभय शंकर तिवारी, अनिल तिवारी, सतीश अग्रहरी, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, मंजरी पाण्डेय, नीलम दुबे, प्रेमा तिवारी, पूनम पांडेय, पूनम मिश्रा, लीला तिवारी, रिंकी, रामचन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!