जौनपुर, 08 जुलाई 2025 –
रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक परेड का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और समस्त परेड का गहन निरीक्षण भी किया।
इस साप्ताहिक परेड में पुलिस लाइन का नियमित बल, नवचयनित रिक्रूट आरक्षी तथा विभिन्न शाखाओं में कार्यरत पुलिसकर्मी शामिल रहे। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही अनुशासन और एकरूपता को बनाए रखने हेतु ड्रील अभ्यास भी कराया गया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और अनुशासन पर विशेष बल देते हुए समर्पण व ईमानदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा जताई।
यह नियमित परेड जहां एक ओर पुलिस बल की तत्परता और अनुशासन को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर कर्मियों में उत्साह और एकजुटता का संचार भी करती है।