सफलता महिला प्रेरणा संकुल संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Share

संवाददाता: आनंद कुमार
जौनपुर, चंदवक।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को मूर्खा कार्यालय परिसर में सफलता महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं और वित्तीय साक्षरता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

डोभी ब्लॉक मिशन मैनेजर अनिल यादव ने समूह की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि किसी को भी अपने बैंक पासवर्ड, पिन, ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ विस्तार से बताए।

महिलाओं को प्रोत्साहन और सम्मान
अच्छे कार्य करने वाले समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।

डोभी ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को समूह की सखियों के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं को नई योजनाओं में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश यादव, डोभी ब्लॉक मिशन मैनेजर एकलाक अहमद, जेई अनिल सिंह, ग्राम प्रधान विनय सिंह, भाजपा नेता रामदयाल सिंह, और मुर्खा महर्षि पतंजलि बालिका जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन डोभी ब्लॉक मिशन मैनेजर गोपाल यादव ने किया।
समापन संदेश
यह वार्षिक अधिवेशन न केवल महिलाओं को जागरूक करने का एक प्रभावी माध्यम बना, बल्कि उनके कार्यों को सराहने और उन्हें प्रोत्साहित करने का भी एक अवसर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!