जौनपुर, बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित विशेषरपुर शम्भूगंज गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र सौरभ यादव बगल के गांव उचौरा के आधा दर्जन से अधिक लड़कों के साथ सई नदी सिकंदरा खालेपुर फत्तुपुर घाट में नहाने गए थे। नहाते समय मृतक सौरभ यादव उम्र 17 वर्ष नदी में डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि साथ में गए अन्य साथी वहां से भाग खड़े हुए। जिससे सौरभ यादव नदी में डूब गया और डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिला आनन फानन में लोग इलाज हेतु एक निजी अस्पताल सहित सदर अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को लेकर घर चले आए। घटना की सूचना मिलने ही सदर तहसीलदार और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।मृतक सौरभ के परिजनों ने स्थानीय थाना बक्शा पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता रमेश यादव ने लिखित तहरीर दिया है तहरीर दर्ज कर आवाश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। मृतक सौरभ यादव कक्षा 12 का छात्र था और दो भाई में सबसे बड़ा सौरभ यादव था। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से पुरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
