थाना के 10 हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ पत्र देकर किया अपराधों से तौबा

Share

एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के अभियान को मिल रही सफलता

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ० द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु हिस्ट्री शीटरों की निगरानी हेतु अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में थाना बरसठी पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों द्वारा भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एच0एस0 निगरानी का विशेष अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “ग्रामीण” शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन के व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को अभियान से अवगत कराया गया, जिसके क्रम में 30 दिसम्बर को बरसठी थाना के हिस्ट्री शीटर थाना पर स्वयं चलकर हाथो में तख्तियों को लेकर आये और भविष्य में अपराध न करने के वादे के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत किये, जिनको बाद में हिदायत के साथ घर के लिए रवाना किया गया। जिन हिस्ट्री शीटरों ने शपथ पत्र प्रस्तुत करके भविष्य में अपराध नहीं करने का वायदा किया में उनमें अशोक कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार यादव निवासी राजापुर सुबाष पुत्र स्व0 राजबली निवासी दतांव, मुन्ना पुत्र स्व0 हवलदार निवासी बारीगांव, रमई पुत्र स्व0 झुलई निवासी निगोह, उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलिकरन निवासी भदरांव, शिवप्रकाश उर्फ करिया निवासी दतांव, दशरथ सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी गनेशपुर, रूपचन्द यादव पुत्र राम सूरत यादव निवासी पल्टूपुर, सुधाकर सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी महमूदपुर का समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!