मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए 16 से 30 जून 2025 तक करे आवेदन

Share

जौनपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का संचालन मत्स्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो पॉच वर्षो (2022-23 से 2026-27 तक) संचालित की जा रही है, इस योजना में ग्रामसभा के तालाबों के पट्टा धारको, मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा अन्य विभागो के माध्यम से सुधारे गये तालाबों एवं अन्य पट्टे के तालाबों के लिए है, इस योजना में न्यूनतम् पट्टा अवधि 04 वर्ष शेष रहनी चाहिए है, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान एंव मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु दो उपयोजना है, इन दोनो ही उपयोजनाओं में 04.00 लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा तथा अवशेष 60 प्रतिशत लाभार्थी अंश होगा। यह योजना प्रदेश में स्थानीय पट्टा धारक मत्स्य पालकों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में सहायक होगी तथा प्रदेश में मत्स्य उत्पादन एंव उत्पादकता में वृद्धि होगी व स्वरोजगार का सृजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!