ईद-उल-अजहा त्योहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित
पूर्वाचल लाइफ पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर।
आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार को लेकर स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित पीस मीटिंग क्षेत्रधिकारी अजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर के मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं सहित तमाम गणमान्य और आसपास के ग्रामों के प्रधान उपस्थित रहे ।
मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने कहा की प्रतिबंधित जानवरों पर पूर्णता रोक रहेगी।अगर किसी तरह की अराजकता या किसी तरह का धार्मिक उन्माद एवं अफवाह फैलाई जाती है।तो ऐसे अराजकतत्वों को चिन्हित करके कठोर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।उन्होंने आगे कहा की त्योहार सब मिल जुल कर शांति शौहार्द के साथ मिलकर मिलाएं। नागरिकों को त्योहार पर पुलिस प्रशासन की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने आगे कहा की त्योहार पर बिजली, पानी, चूने का छिड़काव आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी।जिसके लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है।
वहीं मौजूद लोगों ने बड़ी मस्जिद के पिछले गेट हनुमान मंदिर के बगल वाले हिस्से में प्रशासन से वहां नमाज़ अदा करने का आग्रह किया।तर्क दिया गया की ईद की नमाज़ होने के कारण नगर सहित आसपास के गाँवों के नमाज़ी भी नमाज़ पढ़ने बड़ी मस्जिद ईद गाह में आते है।और भीड़ बढ़ जाती है।जिसपर पुलिस प्रशासन ने नमाज़ मस्जिद के गेट के अंदर ही अदा करने को कहा।काफी लोगों के आग्रह पर क्षेत्राधिकारी ने कहा की मौके पर प्रशासन की टीम जाकर मौका मुआयना करेगी फिर उसके कोई निर्णय लिया जाएगा।फिलहाल यथास्थिति बरकरार रहेगी।
उक्त मौके खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव,
कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान इस्तियाक अहमद, पूर्व सभासद मकसूद हसन, बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना साकिब, मुस्तकीम अहमद, डाक्टर तय्यब अंसारी, महफूज अहमद,मास्टर नक्कन, बाबा समद,डाक्टर ऑन मोहम्मद हाशमी उर्फडाक्टर गुल्लू,ज़फ़र अब्बास, सहित बड़ा गांव के पुर्व प्रधान मोहम्मद अजहर,समीम हैदर, मोहम्मद वारिस हाशमी,फिरोज खान,व गणमान्य मौजूद रहे।