मनीष श्रीवास्तव
प्रतिष्ठित विजनरी इंडियन अवार्ड्स का आयोजन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भवन में किया गया जिसमें डॉ पारसनाथ तिवारी के सामाजिक शैक्षणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक के लिये उन्हें प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के हाथ से विजनरी इंडियन अवार्ड्स देकर सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि इसके पहले डॉ तिवारी “महाराष्ट्र रत्न ” व दादासाहेब फालके सिने अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके है!
प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार डॉ तिलक तन्वर व लेखक, साहित्यकार पत्रकार आरजे मल्होत्रा के पहल पर गोल्डन स्पेरोज द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ बीके जैन, पाँजिटिव वार्ता के संस्थापक श्री मलय पिट व बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की उपस्थिति में पूरे भारत से उत्कृष्ट व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया तथा साथ ही डॉ तिलक तन्वर जी की 15वीं बुक का लोकार्पण भी किया गया।