जौनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पंचम दिवस पर जनपद के समस्त बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में किया गया। जिसमें उपस्थित चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गयी। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।
उपस्थित समस्त चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट दिये गये। उक्त अवसर पर सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त प्रवर्तन कार्मिक व कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।