दीवान से दरोगा बने मोहम्मद तबरेज खान ने शीतला धाम में टेका मत्था

Share

चौकियांवासियों ने तबरेज ख़ान का किया भव्य स्वागत

चौकियां धाम, जौनपुर।
जनपद जौनपुर के शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में तैनात रहे पुलिस विभाग के समर्पित अधिकारी मोहम्मद तबरेज खान को हाल ही में उनकी सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप प्रमोशन मिला है। हेड कांस्टेबल से दरोगा (उपनिरीक्षक) पद पर पदोन्नत होने के बाद श्री खान ने सबसे पहले शीतला माता के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री खान ने माता रानी के पवित्र चरणों में नतमस्तक होकर कहा, “यह मां शीतला की असीम कृपा ही है कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ। बीते तीन वर्षों से मैं इस पावन धाम की चौकी पर बतौर हेड कांस्टेबल सेवा दे रहा था। मां के मुख्य दरबार के सामने खड़े होकर मैंने अपना फर्ज निभाया और मां ने मेरी मेहनत को दरोगा पद देकर सम्मानित किया।”

अपने कार्यकाल के दौरान श्री खान ने चौकियां धाम क्षेत्र के आम जनमानस के साथ सौहार्द और सहयोगपूर्ण संबंध बनाए रखा। क्षेत्र के लोगों ने भी उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सहज व्यवहार को सराहा।

पदोन्नति की खुशी में जब श्री खान दुबारा चौकियां धाम पहुँचे, तो स्थानीय लोगों ने उनका बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। धामवासियों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और क्षेत्र में उनके योगदान को सराहते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, पुलिस विभाग के कर्मी और चौकियां धाम के श्रद्धालु उपस्थित रहे। माता रानी के दरबार में दर्शन-पूजन कर श्री खान ने अपनी नई जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!