पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह के गैंग लीडर सहित गैंग के 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
थाना ऊंज अंतर्गत बोलेरो वाहन चोरी की घटना को दिया था अंजाम
चोरी की बोलेरो वाहन थाना अलीनगर, जनपद चंदौली में गौ-तस्करी के अभियोग में किया गया है बरामद
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा राजपति निवासी कलापुर थाना ऊंज पर सूचना दिया गया कि ग्राम कलापुर स्थित उनके मकान के सामने टीन शेड में खड़ी बोलेरो वाहन को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025 धारा-303(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। वाहन चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर सहित तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चोरी का वाहन 27.01.2025 को थाना अलीनगर, जनपद चंदौली अंतर्गत में गौ-तस्करी के अभियोग में बरामद किया गया।
अभियन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उपरोक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल शेष वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ऊंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी व चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल वांछित अभियुक्त अरबाज उर्फ उसमान पुत्र गुज्जन निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष को भीटी बॉर्डर के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम निरी. रमाकांत यादव प्रभारी निरीक्षक ऊंज, व0उ0नि0 सच्चिदानंद राय मय हमराह पुलिस टीम थाना ऊंज जनपद भदोही रहा।