मुख्य चिकित्साधिकारी का सराहनीय कार्य

Share

जनपद के मात्र बदलापुर ब्लाक में ही चलेगा फायलेरिया नियंत्रण अभियान

जौनपुर जनपद के मात्र बदलापुर ब्लाक में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। बदलापुर ब्लाक क्षेत्र के 2 लाख 68 हजार 506 की जनसंख्या में फाइलेरिया कार्यक्रम का अभियान चलेगा, इस कार्यक्रम को क्रियान्वयन हेतु बदलापुर अधीक्षक डाक्टर संजय दुबे के संयोजकत्व में टीमें गठित कर दी गई हैं। गठित टीम आशाओं सहित अन्य लोगों की देख रख में घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। यह जानकारी बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे ने गुरुवार को कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बतायी। इस अवसर पर उनके साथ पार्थ की जिला कोर्डिनेटर ओजस्विनी त्रिवेदी , विश्व स्वास्थ्य संगठन के पर्यवेक्षक विपिन उपाध्याय तथा पीसीआई राहुल तिवारी व योगेश तिवारी भी उपस्थित रहे। पुनः
अधीक्षक डॉक्टर दुबे ने बताया बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। एमडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की टैबलेट आयुवर्ग के अनुसार खिलायी जाएगी। दवा खिलाये जाने के लिए कुल 194 टीमें , बनायी गई है, जिसमें प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे। टीम के निरीक्षण हेतु 33 सुपरवाइजर , 2 आर आर टी टीम, 2 सेक्टर सुपरवाइजर लगाए गए हैं। सप्ताह के चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुक्रवार में प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलाई जाएगी। ब्लाक का चयन नाइट ब्लड सर्वे के आधार पर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!