मानव जीवन बचना और पीड़ितों की मदद करना ही है धर्म : चंद्रभान यादव

Share

स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक ग्रामीणों और 110 से अधिक जानवरों का हुआ उपचार, बांटी गई निःशुल्क दवाएं

जौनपुर। मानव के जीवन को बचाना और पीड़ितों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। रोगियों को इलाज उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। इसी संकल्प और सिद्धांत के तहत जौनपुर के करंजा कला ब्लॉक के ग्राम नदियापारा में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव की माता सुशीला यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब ढाई सौ से अधिक लोगों का उपचार किया। निःशुल्क दवा वितरित किया और विभिन्न बीमारिभीयों से बचने के तरीके भी बताए। उपचार में डॉ दिनेश कुमार, डॉ अंकित यादव, वंदना मौर्य, पशु चिकित्सक डॉ सुभाष शर्मा, मेडिकल मोबाइल यूनिट के आशीष चौबे, नीतीश कुमार रॉय, सर्वेश कुमार धर्मेंद्र सिंह आदि लगे रहे। बेजुबानों का भी हुआ उपचार शिविर के दौरान बेजुबान जानवरों का भी उपचार हुआ। करीब 110 से अधिक जानवरों को उपचार के साथ ही निशुल्क डॉ सुभाष शर्मा ने दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया,पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया गया और पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान मरीजों के उपचार में लगी टीम का सम्मान भी किया गया। मौके पर गंगाराम यादव, विमलकांत यादव, अखिलेश चन्द्र यादव, अभिषेक यादव, विपिन यादव, राममनोहर सिंह, रविन्द्र सिंह, राम आसरे यादव, लालजी यादव, क्षमानाथ यादव , मनोज यादव, सुभाष चंद्र, वरिष्ठ पत्रकार आनंद यादव, रमेश यादव, चंद्रेश कुमार यादव, संदीप यादव, पंकज कुमार, महेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!