पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। शाहगंज, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव पक्का पोखरा स्थित कच्चे घर की दीवार में दबाकर अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शीला पत्नी बुधीराम 45 वर्षीय रविवार की प्रातः लगभग 4:00 बजे घर के बगल खेत में शौच के लिए बैठी थी तभी अचानक उसी के घर की कच्ची मिट्टी की दीवार धराशाई हो गई जिसके मलबे में दबाकर महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दीवार गिरने की आवाज से आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह से मलबे में दबी महिला को बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने बताया सर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।