जौनपुर के शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ.ज्योति मिश्रा, केशव सिंह, उमाशंकर द्विवेदी सम्मानित हुए
पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
लखनऊ। मिशन शिक्षण संवाद जो कि शिक्षकों का एक स्वयंसेवी समूह है जो अपने मूल उद्देश्य ‘शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान एवं मानवता का कल्याण’ के लिये प्रयासरत है। तथा जिसका मूलमंत्र ‘आओ हाथ से हाथ मिलायें बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें’ जैसे मिशन पर दृढ है, के वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए कर्मयोगियों ने प्रतिभाग किया । जनपद जौनपुर से जिन कर्मयोगियों ने प्रतिभाग किया उनमें प्रमुख रुप से राजेश कुमार उपाध्याय जिला संयोजक मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर सहित डाॅ. ज्योति मिश्रा, केशव सिंह एवं उमाशंकर द्विवेदी रहे ।
आयोजक लखनऊ टीम ने सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।सम्मानित सभी कर्मयोगियों ने मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया ।