पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
जिले के थाना बरसठी के अंतर्गत पल्टूपुर निवासी राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव के खिलाफ पुलिस ने 6 महीने से अधिक समय से फरार रहने पर न्यायालय के आदेशानुसार धारा 82 सीआरपीसी (कुर्की उद्घोषणा) के तहत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर तलाश की। अभियुक्त के न मिलने पर उसके घर नोटिस चस्पा की गई और गांव में मुनादी कराई गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि अभियुक्त यदि नियत समय पर न्यायालय में हाजिर नहीं होता, तो धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।