धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के गिरियां भाला स्थित एक देशी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के एक सिपाही की ओर से सेल्समैन से रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है। लेन-देन का वीडियो वायरल होने पर खलबली मच गई। सेल्समैन ने दावा किया कि निरीक्षण के टीम ने पांच हजार की रिश्वत ली।
कहा कि दुकान की जांच के लिए आबकारी अधिकारी अरूण कुमार शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान एक सिपाही को सेल्समैन से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिपाही किस तरह सेल्समैन से पैसे ले रहा है। सेल्समैन ने आरोप लगाया कि टीम की ओर से आए दिन दबाव बनाया जाता है। आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि इन दिनों लगातार जांच चल रही है और मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिस सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था। वह मेरे अनुपस्थित में ऐसा किया है। हालांकि डीएम के निर्देश पर एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।