मां के मनमोहक झांकियां देखने के लिए दर्शनार्थियो का तांता,डांडिया खेलने वालो में होड़

Share

◾ॐ जय बाबा मित्र मंडल के दुर्गा पूजा में उमड़ रही भीड़,शहरभर में हो रही सराहना

◾रोजाना होता है सुंदरकांड का पाठ, हर रोज आयोजित भंडारे का लाभ उठा रहे भक्त◾ॐ जय बाबा मित्र मंडल के दुर्गा पूजा में उमड़ रही भीड़,शहरभर में हो रही सराहना

◾रोजाना होता है सुंदरकांड का पाठ, हर रोज आयोजित भंडारे का लाभ उठा रहे भक्त

पूर्वांचल लाईफ/ ब्यूरो

भिवंडी : भिवंडी के श्रीरंगनगर इलाके में “ॐ जय बाबा मित्र मंडल” द्वारा आयोजित सार्वजानिक नवरात्र उत्सव भक्तो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।जहां पर बंगाली पद्धति से स्थापित दुर्गा माता का दर्शन करने के लिए माँ भक्तो का तांता लगा हुआ है। वही मंडल द्वारा कराए जाने वाले गरबा व डांडिया में हिस्सा लेने वालो में होड़ मचा हुआ है।साथ ही मंडल में रोजाना सुंदरकांड का पाठ हो रहा है और हर दिन भंडारे का लाभ भी भक्त उठा रहे है।

स्थानीय श्रीरंगनगर इलाके में स्थित रवि पाटील कंपाउंड में लगातार 17 वर्षो से “ॐ जय बाबा मित्र मंडल” की तरफ से सार्वजनिक नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जाता है।मंडल के अध्यक्ष व पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष माँ दुर्गा की 10 फिट उची महिसासुर मर्दन करते मूर्ति स्थापित की गई है।माँ के साथ लक्ष्मी ,सरस्वती ,हनुमान जी ,शंकर भगवान के अलावा विघ्नहर्ता गणेश भगवान की भी मूर्ति स्थापित की गई है।जो पूर्ण रूप से मिट्टी से तैयार किया गया है।साथ ही बंगाली पद्धति से सजावट की गई है।मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि हर दिन सुबह नौ बजे व रात में आठ बजे ढोल हरमुनियम के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच महाआरती होती है।जिसमे शामिल होने व माँ की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने वालो का तांता लगा हुआ है।इसके बाद अलग अलग दिन फैंसी ड्रेस पर गरबा व डांडिया किया जा रहा है।जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।इतना ही नहीं इस दुर्गा पूजा में हर दिन सुंदरकांड के बाद रात में भंडारा का बड़े तादात में भक्त लाभ उठा रहे है। मंडल द्वारा स्थापित मूर्ति व इसकी साजसज्जा के कारण ॐ जय बाबा मित्र मंडल हमेशा ही भिवंडी में टॉप पर रहा है।मंडल के कार्याध्यक्ष मिश्रा व कोषध्यक्ष राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा मंडल की तरफ से बिलुप्त होती संस्कृति को बचने व बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए ड्राइंग कम्प्टिसन व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।मंडल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल के सचिव महेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री मंचल पांडे,पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी,रविन्द्र तिवारी,विमल तिवारी,गुड्डू तिवारी ,प्रदीप केसरवानी,चंचल पांडेय,रवि तिवारी,पवन केसरवानी,सुरेश केसरवानी,शिवचंद केसरवानी,सुनील जायसवाल,प्रमोद केसरवानी,उमेश केसरवानी,कल्लू वायरमैन,रमेश जायसवाल,,जयप्रकाश केसरवानी विशेष मेहनत कर रहे है।

◾दशहरा को रावण दहन व महाभंडरे का आयोजनमंडल के अध्यक्ष व पत्रकार जितेंद्र तिवारी के बताया कि 11 अक्टूबर को हवन के उपरांत कन्या पूजन के बाद भोजन कराया जाएगा।इसके अलावा 12 अक्टूबर को दोपहर में 12 बजे से 4 बजे रहा महाभंडारे का आयोजन किया गया है।इसी दौरान भगवान राम की झांकी निकाला जाएगा।तत्पश्चात राम रावण युद्ध के बाद रावण मर्दन किया जाएगा।इसके बाद रात में स्थापित मूर्तियो का विसर्जन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!